हाथ जब मिलाना हो दिल भी साथ रख लेना
दिल अगर नहीं मिलते दोस्ती अधूरी है
नये साल में आप सभी को यही हार्दिक शुभकामनायें
Wednesday, December 31, 2008
Saturday, December 27, 2008
ये रिश्ते
ये रिश्ते
ये रिश्ते लगते हैं मुझे रंग बिरंगे की़मती कपड़ों के छोटे छोटे टुकडे़,
खूब सुहाने खूब रेशमी खूब मखमली/ हर टुकडा़ दिल से लगाने को जी चाहे
एक को छोडूं दूसरा उठाउं,दूसरा छोडूं तीसरा,लेकिन हर टुकडा़
लगता है मुझे खूब काम का,
रोज़ थैली खोल कर उन्हें देखती हूं,खुश होती हूं,योजना बनाती हूं
लेकिन ये चिन्दे इतने छोटे हैं कि मैं इन्हें कभी किसी उपयोग में नही ले सकी.
सालों हो गये मुझे ये खूबसूरत की़मती लेकिन अनुपयोगी चिन्दों को सम्भालते सम्भालते,
अभी तक एक भी चिन्दा मेरे कुछ काम न आया.
जोड़ तोड़ कर चादर बनी फ़िर भी छोटी
नीचे खींचू तो सिर उघड़ता है,
सर छुपाउं तो अपनी ही जांघ उघड़ती है
ये रिश्ते लगते हैं मुझे रंग बिरंगे की़मती कपड़ों के छोटे छोटे टुकडे़,
खूब सुहाने खूब रेशमी खूब मखमली/ हर टुकडा़ दिल से लगाने को जी चाहे
एक को छोडूं दूसरा उठाउं,दूसरा छोडूं तीसरा,लेकिन हर टुकडा़
लगता है मुझे खूब काम का,
रोज़ थैली खोल कर उन्हें देखती हूं,खुश होती हूं,योजना बनाती हूं
लेकिन ये चिन्दे इतने छोटे हैं कि मैं इन्हें कभी किसी उपयोग में नही ले सकी.
सालों हो गये मुझे ये खूबसूरत की़मती लेकिन अनुपयोगी चिन्दों को सम्भालते सम्भालते,
अभी तक एक भी चिन्दा मेरे कुछ काम न आया.
जोड़ तोड़ कर चादर बनी फ़िर भी छोटी
नीचे खींचू तो सिर उघड़ता है,
सर छुपाउं तो अपनी ही जांघ उघड़ती है
Wednesday, December 24, 2008
मानव होने का अनुभव ( कविता )
मानव होने का अनुभव
सिर्फ़ जन्म लेना और फ़िर मर जाना नहीं है.
मानव होना यानी मिट्टी पानी अग्नि वायु और
आकाश होना है,
मिट्टी हो यदि तुम तो फ़िर उगने दो अपने अंदर
प्यार के बीज,ममता की फ़सलें,और भाईचारे की बालियां
अपनेपन के फ़ूलों की, और खुद तुम्हारी अपनी
सौंधी सौंधी महक उठने दो,
फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो.
यदि अग्नि हो तुम तो जला दो मनमुटाव
दूरियां और इन्सान इन्सान के बीच का भेदभाव,
तड़का दो ऐसे सारे बरतन जिनमें
वैमनस्य का ज़हर उबल रहा है,
पकने दो मन की हांडी में प्यार की खिचड़ी
जलने दो ये मुहब्बत की आग मंद मंद यूं ही
फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो.
पानी अगर हो तुम तो घुलने दो रंग सारे के सारे
सुख के दुख के,बह जाओ उसी तरफ़ जिधर प्यासे अधर पुकारे
पूरी धरती के सीने पर हैं लाखों सूखे गहरे गड्ढे
समा जाओ उनमे गहरे गहरे तक
होंटों के रस्ते दिल मे उतर कर अमर हो जाओ
जब हर सूखे अधर पर
तुम्हारे गीले अधरों का अहसास हो
तब अनुभव करो कि तुम मानव हो
अगर तुम वायु हो तो उडा़ ले जाओ
कटी पतंगों को हरे भरे पेडो़ की
उन डालियों तक जहां उनका प्रेम बसेरा हो जाये
उडा़ के ले जाओ गर्द नफ़रत की और बादल दुख के
ज़िंदगी की छत पर आंसुओं से भीगी चुनरिया टंगी है
आओ उसे अपने प्यार के झोंकों से सुखा दो
फ़िर वह लहरा लहरा कर
तुम्हारे बदन से लिपट लिपट जाये
तो फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो
अगर आकाश हो तुम तो फ़िर उड़ने दो
अपनी विशाल बाहों में अरमानों के पंछी
उठा लो अपने सीने पर सारे ग्रह नक्षत्र
जड़ लो अपने माथे पर चांद और सूरज
औढ़ लो सितारों की चादर
और फ़िर निहारो अपना प्रतिबिम्ब
धरती पर फ़ैले प्यार के सागर में
और फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो
सिर्फ़ जन्म लेना और फ़िर मर जाना नहीं है.
मानव होना यानी मिट्टी पानी अग्नि वायु और
आकाश होना है,
मिट्टी हो यदि तुम तो फ़िर उगने दो अपने अंदर
प्यार के बीज,ममता की फ़सलें,और भाईचारे की बालियां
अपनेपन के फ़ूलों की, और खुद तुम्हारी अपनी
सौंधी सौंधी महक उठने दो,
फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो.
यदि अग्नि हो तुम तो जला दो मनमुटाव
दूरियां और इन्सान इन्सान के बीच का भेदभाव,
तड़का दो ऐसे सारे बरतन जिनमें
वैमनस्य का ज़हर उबल रहा है,
पकने दो मन की हांडी में प्यार की खिचड़ी
जलने दो ये मुहब्बत की आग मंद मंद यूं ही
फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो.
पानी अगर हो तुम तो घुलने दो रंग सारे के सारे
सुख के दुख के,बह जाओ उसी तरफ़ जिधर प्यासे अधर पुकारे
पूरी धरती के सीने पर हैं लाखों सूखे गहरे गड्ढे
समा जाओ उनमे गहरे गहरे तक
होंटों के रस्ते दिल मे उतर कर अमर हो जाओ
जब हर सूखे अधर पर
तुम्हारे गीले अधरों का अहसास हो
तब अनुभव करो कि तुम मानव हो
अगर तुम वायु हो तो उडा़ ले जाओ
कटी पतंगों को हरे भरे पेडो़ की
उन डालियों तक जहां उनका प्रेम बसेरा हो जाये
उडा़ के ले जाओ गर्द नफ़रत की और बादल दुख के
ज़िंदगी की छत पर आंसुओं से भीगी चुनरिया टंगी है
आओ उसे अपने प्यार के झोंकों से सुखा दो
फ़िर वह लहरा लहरा कर
तुम्हारे बदन से लिपट लिपट जाये
तो फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो
अगर आकाश हो तुम तो फ़िर उड़ने दो
अपनी विशाल बाहों में अरमानों के पंछी
उठा लो अपने सीने पर सारे ग्रह नक्षत्र
जड़ लो अपने माथे पर चांद और सूरज
औढ़ लो सितारों की चादर
और फ़िर निहारो अपना प्रतिबिम्ब
धरती पर फ़ैले प्यार के सागर में
और फ़िर अनुभव करो कि तुम मानव हो
गीत- बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
वतन के दुश्मनों के नाम सद्भभावना और इन्सानियत का सन्देश
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
तुम्हरी तलवार हमरी कटारी
दोनों बैरी हैं दोनो शिकारी
साथ छूटे जो इन बैरनों का
गुल खिलायेगी चाहत हमारी
शहद बन जायेगी हर निबोली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
कल की पहचान बन जायें हम तुम
प्यार की शान बन जायें हम तुम
धर्म ज़ातों मे खु़द को न बांटें
काश इन्सान बन जायें हमतुम
खा़ली रहने न दो दिल की झोली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
राजनीति लगाये निशाने
तीर खाते हैं हम सब दिवाने
ये समझ हमको आयेगी जिस दिन
लौट आयेंगे बीते ज़माने
आओ खेलें मुहब्बत की होली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
तुम्हरी तलवार हमरी कटारी
दोनों बैरी हैं दोनो शिकारी
साथ छूटे जो इन बैरनों का
गुल खिलायेगी चाहत हमारी
शहद बन जायेगी हर निबोली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
कल की पहचान बन जायें हम तुम
प्यार की शान बन जायें हम तुम
धर्म ज़ातों मे खु़द को न बांटें
काश इन्सान बन जायें हमतुम
खा़ली रहने न दो दिल की झोली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
राजनीति लगाये निशाने
तीर खाते हैं हम सब दिवाने
ये समझ हमको आयेगी जिस दिन
लौट आयेंगे बीते ज़माने
आओ खेलें मुहब्बत की होली
बोलो हमसे ज़रा मीठी बोली
काहे हरदम चलाते हो गोली
Thursday, August 14, 2008
कविता
जिसने चाहा क़दम रख लिये
धूल उड़ी कांटे बिछे
लोग आते रहे जाते रहे
मंज़िल के निशाँ दिखाई ही नहीं दिए
ज़िन्दगी फ़िर जैसे एक लम्बी राह हो गयी.
खूब करीने से सजा के रख्खा हाथों में, देर तक, रंग आने तक
और फ़िर खुरच खुरच कर गिरा दिया
ज़िन्दगी फ़िर जैसे हिना हो गयी.
तमाम रात सीने पर रख रख के पढ़ते रहे,
सोने के वरक थे चांदी की लिखावट,शब्द शब्द मोती
एक एक कर सारे पन्ने पलट गये
सुबह हुई किताब बन्द हो गयी
ज़िन्दगी फ़िर जैसे कहानी हो गयी.
हर धागे में एक मुराद बन्धी थी
हर गांठ पर एक नाम लिखा था
कितने सारे बन्धन बन्धे थे
सब मियादी थे,
मियाद खत्म होती रही बन्धन खुलते रहे
पर हर मुराद अधूरी ही रही
ज़िन्दगी फ़िर जैसे किसी मन्दिर की घंटी हो गयी.
धूल उड़ी कांटे बिछे
लोग आते रहे जाते रहे
मंज़िल के निशाँ दिखाई ही नहीं दिए
ज़िन्दगी फ़िर जैसे एक लम्बी राह हो गयी.
खूब करीने से सजा के रख्खा हाथों में, देर तक, रंग आने तक
और फ़िर खुरच खुरच कर गिरा दिया
ज़िन्दगी फ़िर जैसे हिना हो गयी.
तमाम रात सीने पर रख रख के पढ़ते रहे,
सोने के वरक थे चांदी की लिखावट,शब्द शब्द मोती
एक एक कर सारे पन्ने पलट गये
सुबह हुई किताब बन्द हो गयी
ज़िन्दगी फ़िर जैसे कहानी हो गयी.
हर धागे में एक मुराद बन्धी थी
हर गांठ पर एक नाम लिखा था
कितने सारे बन्धन बन्धे थे
सब मियादी थे,
मियाद खत्म होती रही बन्धन खुलते रहे
पर हर मुराद अधूरी ही रही
ज़िन्दगी फ़िर जैसे किसी मन्दिर की घंटी हो गयी.
Wednesday, August 13, 2008
ठूंठ ( कविता )
खड़ी थी मैं ना जाने कब से उस घने पेड़ तले
मैंने विश्वास किया था उसके लाखों पत्तों के स्नेह की ओट का
जो मुझे अपनेपन का अहसास कराती थी.
मगर मे अन्जान ही रह गयी
पता नही कब से रोज़ कुछ पत्ते
बिना पतझड़ और बिना हवा के ही गिरते रहे
मैंने विश्वास ही नहीं किया कि मेरा विश्वास और पत्ते यूं गिर रहे होंगे
आज अचानक जब कड़ी धूप ने मुझे झुलसाया
तो मैंने देखा कि मैं किसी घने पेड़ के नीचे नहीं
बल्कि एक ठूंठ के नीचे खडी़ हूं
मैंने विश्वास किया था उसके लाखों पत्तों के स्नेह की ओट का
जो मुझे अपनेपन का अहसास कराती थी.
मगर मे अन्जान ही रह गयी
पता नही कब से रोज़ कुछ पत्ते
बिना पतझड़ और बिना हवा के ही गिरते रहे
मैंने विश्वास ही नहीं किया कि मेरा विश्वास और पत्ते यूं गिर रहे होंगे
आज अचानक जब कड़ी धूप ने मुझे झुलसाया
तो मैंने देखा कि मैं किसी घने पेड़ के नीचे नहीं
बल्कि एक ठूंठ के नीचे खडी़ हूं
Monday, July 14, 2008
देखते हैं
गुफ़्तगू को बदल के देखते हैं
उसके लहज़े मैं ढल के देखते हैं
माहिरे हुस्न भी मुझे अब तो
सोच अपनी बदल के देखते हैं
राज़ खुश्बु का जानने के लिये
लोग गु्ल को मसल के देखते हैं
कितनी दुश्वार राहे उल्फ़त है
दो क़दम हम भी चल के देखते हैं
हासिले इश्क हाथ मलना है
तो चलो हाथ मल के देखते हैं
शौलये तूर है अनीता वो
लोग उसको सम्भल के देखते हैं
उसके लहज़े मैं ढल के देखते हैं
माहिरे हुस्न भी मुझे अब तो
सोच अपनी बदल के देखते हैं
राज़ खुश्बु का जानने के लिये
लोग गु्ल को मसल के देखते हैं
कितनी दुश्वार राहे उल्फ़त है
दो क़दम हम भी चल के देखते हैं
हासिले इश्क हाथ मलना है
तो चलो हाथ मल के देखते हैं
शौलये तूर है अनीता वो
लोग उसको सम्भल के देखते हैं
Tuesday, February 19, 2008
गीत- मैं तो राधा बन जाउंगी
मन मंदिर के शिखर कलश से प्रेम सुधा बरसाना
मैं तो राधा बन जाउंगी तुम कान्हा बन जाना
याद बहुत आते हैं मुझको उन बाहों के झूले
मन करता है इस अंबर के कोने कोने छूलें
छुअन तुम्हारी चंदन जैसी मन पावन हो जाये
दो पल दूर रहो तो आंखों में सावन घिर आये
मेरे आंचल में सर रख कर मुरली मधुर बजाना. मन मंदिर के...
पत्थर पत्थर देव करुंगी मैं ये मान करुंगी
सात जनम तक तुझको पाउं मोती दान करुंगी
तू जो मिल जाये इक पल तो जीवन आज संवारूं
नैंनो के जमुना जल से नित तेरे चरण पखारूं
रोम रोम व्रन्दावन गोकुल मन मेरा बरसाना. मन मंदिर के...
तेरी याद के झोंकों से मन के पट हिलते डुलते
पोर पोर पर प्रेम निमंत्रण रखे हुए हैं कब से
सजन तुम्हारी लगन लगी यूं जैसे अगन गगन में
बदरा भी बरसे ऎसे जैसे घी बरसे हवन में
मैं समिधा सी जलती रहूं तुम पूर्णाहुति बन जाना. मन मंदिर के...
मैं तो राधा बन जाउंगी तुम कान्हा बन जाना
याद बहुत आते हैं मुझको उन बाहों के झूले
मन करता है इस अंबर के कोने कोने छूलें
छुअन तुम्हारी चंदन जैसी मन पावन हो जाये
दो पल दूर रहो तो आंखों में सावन घिर आये
मेरे आंचल में सर रख कर मुरली मधुर बजाना. मन मंदिर के...
पत्थर पत्थर देव करुंगी मैं ये मान करुंगी
सात जनम तक तुझको पाउं मोती दान करुंगी
तू जो मिल जाये इक पल तो जीवन आज संवारूं
नैंनो के जमुना जल से नित तेरे चरण पखारूं
रोम रोम व्रन्दावन गोकुल मन मेरा बरसाना. मन मंदिर के...
तेरी याद के झोंकों से मन के पट हिलते डुलते
पोर पोर पर प्रेम निमंत्रण रखे हुए हैं कब से
सजन तुम्हारी लगन लगी यूं जैसे अगन गगन में
बदरा भी बरसे ऎसे जैसे घी बरसे हवन में
मैं समिधा सी जलती रहूं तुम पूर्णाहुति बन जाना. मन मंदिर के...
Sunday, February 17, 2008
गीत- चाहत का इक़रार किया
अपनी पहली चाहत का इक़रार किया
सुबह की उजली धूप ने मुझको प्यार किया
सर्द हवा ने तन को मेरे सहलाया
छुई मुई सी सिमट गयी मेरी काया
कितने सोये जज़्बों को बेदार किया . सुबह की...
बगिया में सब फ़ूल इशारे करते हैं
खुशबु के शहज़ादे मुझ पर मरते हैं
चाहत की इस खुशबु ने बीमार किया. सुबह की...
प्रेम दिवाने चांद से इक दिन बात हुई
प्रेम अगन उस दिन से मेरे साथ हुई
फ़िर मैंने भी आग का दरिया पार किया. सुबह की...
मुझे बनाया प्रेम दिवानी मौसम ने
मेरी विनती एक ना मानी मौसम ने
किये बहाने कितना ही इन्कार किया. सुबह की...
नदिया बोली हाथ पकड़ कर साथ चलो
मैं बहती हूं तुम भी मेरे साथ बहो
मैंने हंसकर निमंत्रण स्वीकार किया. सुबह की...
ध्यान में उसके डूबी इतना खोयी मैं
हर दिन उसकी याद में जागी सोयी मैं
आंखें खोली उसका ही दिदार किया. सुबह की...
जोरा जोरी करके अबके होली में
रंग भरे सौ प्यार के मेरी चोली में
कैसा कैसा बैरी ने व्यवहार किया. सुबह की ...
मेंहंदी रंग जो लायी मेरे हाथों में
तब आया विश्वास पिया की बातों में
कुमकुम ने सच्चाई का इज़हार किया. सुबह की...
ना तो प्यार के सच्चे अब अफ़साने हैं
ना मजनूं से रांझे से दिवाने हैं
प्यार के नाम पे सबने ही व्यापार किया. सुबह की...
सुबह की उजली धूप ने मुझको प्यार किया
सर्द हवा ने तन को मेरे सहलाया
छुई मुई सी सिमट गयी मेरी काया
कितने सोये जज़्बों को बेदार किया . सुबह की...
बगिया में सब फ़ूल इशारे करते हैं
खुशबु के शहज़ादे मुझ पर मरते हैं
चाहत की इस खुशबु ने बीमार किया. सुबह की...
प्रेम दिवाने चांद से इक दिन बात हुई
प्रेम अगन उस दिन से मेरे साथ हुई
फ़िर मैंने भी आग का दरिया पार किया. सुबह की...
मुझे बनाया प्रेम दिवानी मौसम ने
मेरी विनती एक ना मानी मौसम ने
किये बहाने कितना ही इन्कार किया. सुबह की...
नदिया बोली हाथ पकड़ कर साथ चलो
मैं बहती हूं तुम भी मेरे साथ बहो
मैंने हंसकर निमंत्रण स्वीकार किया. सुबह की...
ध्यान में उसके डूबी इतना खोयी मैं
हर दिन उसकी याद में जागी सोयी मैं
आंखें खोली उसका ही दिदार किया. सुबह की...
जोरा जोरी करके अबके होली में
रंग भरे सौ प्यार के मेरी चोली में
कैसा कैसा बैरी ने व्यवहार किया. सुबह की ...
मेंहंदी रंग जो लायी मेरे हाथों में
तब आया विश्वास पिया की बातों में
कुमकुम ने सच्चाई का इज़हार किया. सुबह की...
ना तो प्यार के सच्चे अब अफ़साने हैं
ना मजनूं से रांझे से दिवाने हैं
प्यार के नाम पे सबने ही व्यापार किया. सुबह की...
ग़ज़ल- जिगर में रहती है
सोच जब भी सफ़र में रहती है
तेरी सूरत नज़र में रहती है
जब कभी उस को सोचती हूं मैं
एक खु़श्बू सी घर में रह्ती है
बात वो जिसमे तन्ज़ की बू हो
फ़ांस बनकर जिगर में रहती है
ये बुज़ुरगों का कौल है साहिब
कामियाबी हुनर में रहती है
रूह मेरी तो आज कल सोनी
दर्दे दिल के असर में रह्ती है
तेरी सूरत नज़र में रहती है
जब कभी उस को सोचती हूं मैं
एक खु़श्बू सी घर में रह्ती है
बात वो जिसमे तन्ज़ की बू हो
फ़ांस बनकर जिगर में रहती है
ये बुज़ुरगों का कौल है साहिब
कामियाबी हुनर में रहती है
रूह मेरी तो आज कल सोनी
दर्दे दिल के असर में रह्ती है
बता किधर जाउं
पास से उसके जो गुज़र जाउं
शर्म के मारे मैं तो मर जाउं
सोचती हूं के ऎसा कर जाउं
उसके नज़दीक से गुज़र जाउं
हो इज़ाज़त तो आप के दिल में
उम्रभर के लिये ठहर जाउं
इक तरफ़ इश्क इक तरफ़ दुनिया
जज़्बए दिल बता किधर जाउं
कर ले इकरार प्यार का मुझ से
इससे पहले के मैं मुकर जाउं
अपने दिल में समेट लेना मुझे
टूट कर जब कभी बिखर जाउं
तू पतंग और डोर मैं ठहरी
तू जिधर जाये मैं उधर जाउं
शर्म के मारे मैं तो मर जाउं
सोचती हूं के ऎसा कर जाउं
उसके नज़दीक से गुज़र जाउं
हो इज़ाज़त तो आप के दिल में
उम्रभर के लिये ठहर जाउं
इक तरफ़ इश्क इक तरफ़ दुनिया
जज़्बए दिल बता किधर जाउं
कर ले इकरार प्यार का मुझ से
इससे पहले के मैं मुकर जाउं
अपने दिल में समेट लेना मुझे
टूट कर जब कभी बिखर जाउं
तू पतंग और डोर मैं ठहरी
तू जिधर जाये मैं उधर जाउं
हाथ मिलते हैं
टूट कर जब कभी वो मिलते हैं
मेरी नस नस में फूल खिलते हैं
एक खा़मोश चीख़ उठती है
जब कभी ज़ख्म दिल के सिलते हैं
दिल मिलाओ तो कोई बात बात बने
साहिबों यूं तो हाथ मिलते हैं
संग राहों पे क्या चलेंगे वो
जिन के मखमल से पांव छिलते हैं
रोज़ आते हैं ज़लज़ले सोनी
रोज़ दरवाज़े घर के हिलते हैं
मेरी नस नस में फूल खिलते हैं
एक खा़मोश चीख़ उठती है
जब कभी ज़ख्म दिल के सिलते हैं
दिल मिलाओ तो कोई बात बात बने
साहिबों यूं तो हाथ मिलते हैं
संग राहों पे क्या चलेंगे वो
जिन के मखमल से पांव छिलते हैं
रोज़ आते हैं ज़लज़ले सोनी
रोज़ दरवाज़े घर के हिलते हैं
शिकारा है शाम है
पेड़ों का परबतों पे नज़ारा है शाम है
ऎसे में इन्तज़ार तुम्हारा है शाम है
अब आ के अपने चेहरे से पुरनूर कर इसे
ऎ दोस्त बे चराग़ शिकारा है शाम है
तेरे बगै़र झील का मन्ज़र भी है उदास
कितना धुवां धुवां सा नज़ारा है शाम है
काग़ज़ की नाव दिल मेरा बहलाये किस तरह
सूखी हुई नदी का किनारा है शाम है
दरवाज़ा खोल कर ज़रा तू देख ले उसे
सोनी कोई नसीब का मारा है शाम है
ऎसे में इन्तज़ार तुम्हारा है शाम है
अब आ के अपने चेहरे से पुरनूर कर इसे
ऎ दोस्त बे चराग़ शिकारा है शाम है
तेरे बगै़र झील का मन्ज़र भी है उदास
कितना धुवां धुवां सा नज़ारा है शाम है
काग़ज़ की नाव दिल मेरा बहलाये किस तरह
सूखी हुई नदी का किनारा है शाम है
दरवाज़ा खोल कर ज़रा तू देख ले उसे
सोनी कोई नसीब का मारा है शाम है
साया सिमट गया
जब हमसफ़र के साये में साया सिमट गया
मन्ज़िल क़रीब आ गयी रस्ता सिमट गया
तर्के तआल्लुकात का उसको भी है मलाल
मेरी ही तरह उसका भी चेहरा सिमट गया
होंठों पे प्यास लेके मैं तपती ज़मीन सी
दरया के पास आयी तो दरया सिमट गया
तारों के दरमियान से पूनम की रात में
चन्दा ने मुझ को देखा तो चन्दा सिमट गया
ये कौन आ के ठहरा है दरवाज़े के क़रीब
दरवाज़े का हमारे जो परदा सिमट गया
कल रात के फ़साद के बारे में क्या कहूं
दहशत से मां की गोद में बच्चा सिमट गया
मन्ज़िल क़रीब आ गयी रस्ता सिमट गया
तर्के तआल्लुकात का उसको भी है मलाल
मेरी ही तरह उसका भी चेहरा सिमट गया
होंठों पे प्यास लेके मैं तपती ज़मीन सी
दरया के पास आयी तो दरया सिमट गया
तारों के दरमियान से पूनम की रात में
चन्दा ने मुझ को देखा तो चन्दा सिमट गया
ये कौन आ के ठहरा है दरवाज़े के क़रीब
दरवाज़े का हमारे जो परदा सिमट गया
कल रात के फ़साद के बारे में क्या कहूं
दहशत से मां की गोद में बच्चा सिमट गया
सता रही है हवा
मेरी जानिब जो आ रही है हवा
उसका पैगा़म ला रही है हवा
देखकर रौशनी चरागो़ की
किस क़दर सर उठा रही है हवा
थपकियां दे के दिल के ज़ख्मों को
शाम ही से सुला रही है हवा
एक मुद्दत से हम चरागों को
ज़ौर अपना दिखा रही है हवा
क्या वो जाने बहार आता है
घर में खुशबु सी ला रही है हवा
तेज़ पाकर चराग़ की लौ को
अपना मुंह ले के जा रही है हवा
किस की खा़तिर ये शाम ढलने पर
बिस्तरे गुल बिछा रही है हवा
हम तो पहले ही से परेशां हैं
और तू क्यूं सता रही है हवा
आज आंधी के रूप में सोनी
अपना चेहरा दिखा रही है हवा
उसका पैगा़म ला रही है हवा
देखकर रौशनी चरागो़ की
किस क़दर सर उठा रही है हवा
थपकियां दे के दिल के ज़ख्मों को
शाम ही से सुला रही है हवा
एक मुद्दत से हम चरागों को
ज़ौर अपना दिखा रही है हवा
क्या वो जाने बहार आता है
घर में खुशबु सी ला रही है हवा
तेज़ पाकर चराग़ की लौ को
अपना मुंह ले के जा रही है हवा
किस की खा़तिर ये शाम ढलने पर
बिस्तरे गुल बिछा रही है हवा
हम तो पहले ही से परेशां हैं
और तू क्यूं सता रही है हवा
आज आंधी के रूप में सोनी
अपना चेहरा दिखा रही है हवा
संवरने लगे हैं
नज़र जब से मुझ पर वो करने लगे हैं
बहारों के चेहरे उतरने लगे हैं
ये किसकी ख़बर है ये कौन आ रहा है
जो रातों को उठ कर संवरने लगे हैं
निगाहों के रस्ते वो अब धीरे धीरे
मेरे दिल के अन्दर उतरने लगे हैं
मेरे घर का परदा हवा से क्या सरका
क़दम आंधियों के ठहरने लगे हैं
ना ठोकर लगाओ हमें दोस्तों तुम
के अब टूट कर हम बिखरने लगे हैं
है तरके तआल्लुक में भी कुछ तआल्लुक
मुझे देखकर वो ठहरने लगे हैं
ज़मी के मसाइल को हम भूलकर अब
सफ़र आसमानों का करने लगे हैं
किसी रोज़ सोनी ना हो जाउं रुसवा
बड़ी देर तक वो ठहरने लगे हैं
बहारों के चेहरे उतरने लगे हैं
ये किसकी ख़बर है ये कौन आ रहा है
जो रातों को उठ कर संवरने लगे हैं
निगाहों के रस्ते वो अब धीरे धीरे
मेरे दिल के अन्दर उतरने लगे हैं
मेरे घर का परदा हवा से क्या सरका
क़दम आंधियों के ठहरने लगे हैं
ना ठोकर लगाओ हमें दोस्तों तुम
के अब टूट कर हम बिखरने लगे हैं
है तरके तआल्लुक में भी कुछ तआल्लुक
मुझे देखकर वो ठहरने लगे हैं
ज़मी के मसाइल को हम भूलकर अब
सफ़र आसमानों का करने लगे हैं
किसी रोज़ सोनी ना हो जाउं रुसवा
बड़ी देर तक वो ठहरने लगे हैं
मुझसे प्यार न कर
इस तरह दिल को बेक़रार न कर
सुबह आयेगी इन्तज़ार न कर
वापसी का मेरी यकीन नहीं
मैं मुसाफ़िर हूं मुझसे प्यार न कर
मेरे दामन से तेरी इज़्ज़त है
मेरे दामन को तार तार न कर
आदमी है वो मान जायेगा
इलतिज़ा उससे बार बार न कर
शौलए ईश्क सर्द होता है
आंख को अपनी अश्क बार न कर
जिसकी फ़ितरत में बेवफ़ाई हो
ऎसे इन्सा पे ऎतबार न कर
ये तआस्सुब के घी से जलते हैं
इन चराग़ों का ऎतबार न कर
सुबह आयेगी इन्तज़ार न कर
वापसी का मेरी यकीन नहीं
मैं मुसाफ़िर हूं मुझसे प्यार न कर
मेरे दामन से तेरी इज़्ज़त है
मेरे दामन को तार तार न कर
आदमी है वो मान जायेगा
इलतिज़ा उससे बार बार न कर
शौलए ईश्क सर्द होता है
आंख को अपनी अश्क बार न कर
जिसकी फ़ितरत में बेवफ़ाई हो
ऎसे इन्सा पे ऎतबार न कर
ये तआस्सुब के घी से जलते हैं
इन चराग़ों का ऎतबार न कर
Subscribe to:
Posts (Atom)