हम अगर ज़हरे फ़ुरक़त को पीते नहीं
ज़िन्दगी तुझको फुरसत में जीते नहीं
आज घर के चरागों से पूछेंगे हम
क्यूं अंधेरे की चादर को सीते नहीं
जैसे इल्हाम हो उनको इजलास का
दूध मांओं का बच्चे जो पीते नहीं
तब्सरा कर रहे हैं मोहब्बत पे वो
जो मुहब्बत से इक पल भी जीते नहीं
रूठने पर तिरे वक्त थम सा गया
रात बीती नहीं दिन भी बीते नहीं
होश वालों को करने दे बख़यागरी
सोनी दीवाने दामन को सीते नहीं
ज़िन्दगी तुझको फुरसत में जीते नहीं
आज घर के चरागों से पूछेंगे हम
क्यूं अंधेरे की चादर को सीते नहीं
जैसे इल्हाम हो उनको इजलास का
दूध मांओं का बच्चे जो पीते नहीं
तब्सरा कर रहे हैं मोहब्बत पे वो
जो मुहब्बत से इक पल भी जीते नहीं
रूठने पर तिरे वक्त थम सा गया
रात बीती नहीं दिन भी बीते नहीं
होश वालों को करने दे बख़यागरी
सोनी दीवाने दामन को सीते नहीं
No comments:
Post a Comment