ये हवा क्या करे वो घटा क्या करे
घाव नभ ने दिए हैं धरा क्या करे
भूख और प्यास जिस का मुक़द्दर हुए
आबोदाने का फिर वो गिला क्या करे
जब मुसाफ़िर ही कश्ती डुबोने लगे
ऐसी मुश्किल में वो नाख़ुदा क्या करे
पेड़ ने झूमने की अदा छोड़ दी
प्यार के गीत गाकर हवा क्या करे
सोनी रिश्तों में दीवार उठ जाए तो
घर के आंगन का बूढ़ा दिया क्या करे
घाव नभ ने दिए हैं धरा क्या करे
भूख और प्यास जिस का मुक़द्दर हुए
आबोदाने का फिर वो गिला क्या करे
जब मुसाफ़िर ही कश्ती डुबोने लगे
ऐसी मुश्किल में वो नाख़ुदा क्या करे
पेड़ ने झूमने की अदा छोड़ दी
प्यार के गीत गाकर हवा क्या करे
सोनी रिश्तों में दीवार उठ जाए तो
घर के आंगन का बूढ़ा दिया क्या करे
No comments:
Post a Comment