अपने दिल में उतर मैं दिल में हूँ
मुझको मेहसूस कर मैं दिल में हूं
ढूँढता है किधर मैं दिल में हूं
अरे ओ कमनज़र मैं दिल में हूं
तेरे दिल पर न होने दूँगी कभी
ज़हरे ग़म का असर मैं दिल में हूं
ग़म के दरिया को पार करना है
थोड़ी हिम्मत तो कर मैं दिल में हूं
अपने दिल पर चला न यूँ खंजर
अरे ओ बेखबर मैं दिल में हूं
चांद पर एक दिन तो जाना है
चांद पर रख नज़र मैं दिल में हूं
Saturday, September 15, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment