धूप ही धूप है इसमें साए नहीं
इश्क़ की राह पर कोई जाए नहीं
दाग़ दिल के किसी को दिखाए नहीं
इन चराग़ों को हमने जलाए नहीं
ज़ब्त करते रहे उम्र भर रंजो ग़म
ज़िन्दगी हमने आंसू बहाए नहीं
कौनसा दिन था वो कौनसी रात थी
याद करके उसे मुस्कुराए नहीं
घर से निकले हैं क्या आंसुओं कि तरह
लौट कर सोनी अब तक वो आए नहीं
इश्क़ की राह पर कोई जाए नहीं
दाग़ दिल के किसी को दिखाए नहीं
इन चराग़ों को हमने जलाए नहीं
ज़ब्त करते रहे उम्र भर रंजो ग़म
ज़िन्दगी हमने आंसू बहाए नहीं
कौनसा दिन था वो कौनसी रात थी
याद करके उसे मुस्कुराए नहीं
घर से निकले हैं क्या आंसुओं कि तरह
लौट कर सोनी अब तक वो आए नहीं
No comments:
Post a Comment